जनवरी से मंहगी हो जायेंगी बीएमडब्लू गाडिय़ां

bmw logoबिजनेस डेस्क। भारत में बीएमडब्लू की गाडिय़ां जनवरी से महंगी होने वाली हैं। बीएमडब्लू इंडिया ने इस बात की आधिकारिक घोषणा कर दी है। ये इज़ाफा 3 फीसदी तक होगा और जनवरी 2016 से इसे लागू कर दिया जाएगा। इस इज़ाफे से बीएमडब्लू की कीमतों पर भी असर पड़ेगा। इस इज़ाफे के बारे में कंपनी का कहना है कि ये ग्राहकों को और भी बेहतर प्रोडक्ट और सेवाएं देने के लिए किया गया है। आपको बता दें कि इसी साल बीएमडब्लू ने अपनी गाडिय़ों की कीमत को कम किया था। भारत में बीएमडब्लू की जो गाडिय़ां बिकती हैं उनमें 1, 2, 3, 4, 5, 6 और 7 सीरीज़। हाइब्रिड कार शामिल है। ये गाडिय़ां 29.9 लाख रुपये से लेकर 2.29 करोड़ तक है।