जम्मू-कश्मीर की पहली महिला सीएम बनेंगी महबूबा

mahbuba mufti

श्रीनगर। मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री की अब तक कुर्सी खाली है। बीजेपी और पीडीपी में सीएम को लेकर कई दिनों से मतभेद चल रहा थे। सरकार गठन को लेकर चला आ रहा सियासी सस्पेंस खत्म हो गया है। राज्य में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने का रास्ता अब साफ हो गया है। पीडीपी विधायकों की बैठक में महबूबा मुफ्ती को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। जम्मू में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में यह फैसला हुआ कि पीडीपी के साथ मिलकर बीजेपी सरकार बनाने के लिए तैयार है। अब महबूबा मुफ्ती राज्य की 13वीं और पहली महिला मुख्यमंत्री होंगी।