जवानों के साथ मोदी की हुंकार: जैसलमेर में दीवाली

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारतीय सेना के वीर जवानों के साथ जैसलमेर में अपनी दिवाली मना रहे हैं। लौंगेवाला पोस्ट पर भारतीय जवानों को संबोधित करने के बाद जैसलमेर एयरबेस पर एम मोदी ने कहा कि आपका यही जोश, यही जुनून देश को आश्वस्त करता है। आपकी ये हुंकार दुश्मन के पैरों में कंपकंपी पैदा कर देती है, माथे से पसीने छुड़ा देती है। पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय सेना दुश्मनों को दहलाने में भी सक्षम है तो दूसरों के जीवन में रोशनी लाने में भी।
उन्होंने कहा कि साथियों जैसलमेर एयरबेस पर कई बार आने का अवसर तो आया, मगर कार्यक्रमों की श्रृंखला ऐसी होती है कि न कभी रुकने का अवसर मिलता है न बात करने का। मगर आज मेरा सौभाग्य है कि आप सबके बीच समय और दिवाली मनाने का अवसर मिला है। आपको और आप सभी के परिवार को दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि दीपावली के दिन दरवाजे या गेट के सामने शुभ-लाभ या रिद्धि-सिद्धि आदि रंगोली की परंपरा है। इसके पीछे यही सोच होती है कि दीपावली पर स्मृद्धि आए। वैसे ही राष्ट्र की सीमाएं एक प्रकार से देश का द्वार होती हैं। ऐसे में राष्ट्र की स्मृद्धि, शुभ-लाभ और रिद्धि-सिद्धि आपसे (सेना) है और आपके पराक्रम से है। इसलिए ही आज देश के हर घर में आप सभी का गौरव गान करते हुए आपके लिए दीया जलाकर लोग अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आपको, आपकी देशभक्ति और अनुशासन को, देश के लिए जीने-मरने के जज्बे को आज मैं नमन करने आया हूं। आज अगर भारत के वैश्विक प्रभाव को देखें तो आर्थिक, सांस्कृतिक और सैन्य हर स्तर पर मजबूत हो रहा है। आज विश्वभर में भारतीय मूल के लोगों का दबदबा बढ़ रहा है।