जो भारत में सुरक्षित नहीं वह कहीं सुरक्षित नहीं: अनूप जलोटा

anup jalota

वाराणसी। गंगा महोत्सव में शिरकत करने काशी आए प्रख्यात भजन गायक अनूप जलोटा ने कहा कि जो भारत में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर सकता, वह दुनिया के किसी भी देश में सुरक्षित नहीं रह सकता। यह बात उन्होंने अभिनेता आमिर खान के उस बयान के प्रतिक्रिया में कही, जिसमें उन्होंने कहा था कि पत्नी किरण राव ने उन्हें देश छोडऩे की सलाह दी थी। जलोटा ने गंगा महोत्सव के दौरान बातचीत के, दौरान आमिर खां के बयान पर यह टिप्पणी दी। पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कार्यक्रम में पहुंचने पर उनका स्वागत किया। मालूम हो कि आमिर खान ने सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि कुछ दिनों पूर्व उनकी पत्नी फिल्म निर्देशक किरण राव ने देश के हालात पर चर्चा करते हुए उन्हें देश छोडऩे की सलाह दी थी। कहा था कि देश का माहौल उनके और बच्चों के रहने लायक नहीं है। इसके बाद देश भर में उनके इस बयान पर विवाद छिड़ा हुआ है।
आमिर भूल गए फिल्म रंग दे बसंती का डायलॉग: मालिनी
मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने बॉलीवुड एक्टर आमिर को नसीहत देते हुए कहा है, आमिर को अपनी फिल्म रंग दे बसंती का वो डायलॉग याद करना चाहिए, जिसमें वो कहते हैं कि कोई भी देश परफेक्ट नहीं होता। वहां के लोग मिलकर उसे परफेक्ट बनाते हैं। इन्टॉलरेंस को लेकर इस तरह के बयान देकर आमिर अपने देश को इस तरह से परफेक्ट बनाना चाहते हैं।