डब्लूएचओ ने किया आगाह: आने वाली है कोरोना लहर

डेस्क। कोरोना वायरस का संक्रमण अभी भी पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है और वहीं भारत में पिछले 15 दिनों में 70 हजार नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इनमें कई मरीज ऐसे हैं जिनमें कोरोना वायरस के कोई खास लक्षण नहीं दिखते, लेकिन जांच के बाद उनमें कोरोना वायरस का इंफेक्शन पाया गया है। फिलहाल सीडीसी के अनुसार इनसे संक्रमण फैलने का खतरा कम है।इसी बीच, विश्व स्वास्थ संगठन का एक ऐसा बयान आया है जिसमें कोरोना वायरस की महामारी के खत्म होने की आस को पूरी तरह से झकझोर दिया है। विश्व स्वास्थ संगठन ने कहा है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर बहुत बुरी साबित हो सकती है। आइए जानते हैं क्या है डब्ल्यूएचओ का बयान? डब्ल्यूएचओ के इमरजेंसी प्रमुख माइक रेयान ने इस बारे में वीडियो कॉन्फ्रेंस करते हुए यह जानकारी दी है कि कोरोना वायरस कि अभी एक और लहर आ सकती है जो काफी भयानक साबित होगी। यह चेतावनी उन देशों के लिए है जहां पर कोरोना वायरस का संक्रमण घट रहा है और जिन देशों में इस संक्रमण को रोकने के लिए किए गए प्रयास काफी सार्थक साबित हुए हैं।माइक रेयान ने ऐसे देशों को कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बचे रहने के लिए उचित कदम उठाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि अचानक से घट रहे संक्रमण के बीच कोरोना वायरस की दूसरी लहर बहुत लोगों को अपनी चपेट में ले सकती है। ऐसे में उन देशों को इसके लिए पूरी तरीके से तैयार रहना चाहिए, जहां पर कोरोना वायरस के मामले बड़ी तेजी से घटे हैं और जहां स्थिति भी काफी कंट्रोल में है।