तब्लीगी जमात के विदेशी नागरिकों पर 10 साल का बैन

नई दिल्ली। सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल होने वाले 2200 ब्लैक लिस्टेड विदेशी नागरिकों को भारत यात्रा से 10 साल के लिए बैन कर दिया है।
इससे पहले 2 अप्रैल को सरकार ने वीजा शर्तों का उल्लंघन कर तबलीगी जमात की गतिविधियों में शामिल होने के कारण 960 विदेशियों के नाम ब्लैकलिस्ट किए थे। गृह मंत्रालय के कार्यालय ने दिल्ली पुलिस और अन्य राज्यों के पुलिस प्रमुखों को विदेशी कानून और आपदा प्रबंधन कानून के तहत इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा था।अब बड़ा फैसला लेते हुए इन सभी 22000 विदेशी जमातियों को 10 साल के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।