तमतमाई ममता बोलीं: काट दो मेरा फोन

 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आधार लिंक की अनिवार्यता को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में केंद्र सरकार को चुनौती दी है। कोलकाता में ममता ने कहा कि वह अपना मोबाइल कनेक्शन बंद करवाने को तैयार हैं, लेकिन वह अपने फोन को आधार से लिंक नहीं कराएंगी।तृणमूल कांग्रेस की कोर कमिटी मीटिंग के दौरान ममता ने कहा, किसी भी परिस्थिति में मैं अपने आधार को फोन नंबर से नहीं जोड़ूंगी। अगर संबंधित विभाग मेरा फोन काटते हैं, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं ममता ने लोगों से अपनी बात का पालन करने की अपील करते हुए आरोप लगाया कि फोन नंबर से आधार को जोडऩे के पीछे लोगों की निजता में दखल डालने की साजिश है। पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा, मैं आपसे इसी अंदाज में विरोध करने की अपील करती हूं। वह कितने लोगों के टेलिफोन कनेक्शन काटेंगे? भारतीय जनता पार्टी क्या चाहती है? क्या वे लोगों की गुप्त बातों को सुनना चाहते हैं? यह लोगों की प्रिवेसी पर सीधा हमला है।