दलाईलामा उवाच: भारत के ज्यादातर हिंदू सहिष्णु

PICTURES OF THE YEAR 2006 Tibetan spiritual leader, the Dalai Lama, waves to the crowd during the inauguration of the Thupten Shedrub Ling temple on the outskirts of Huy, Belgium, May 29, 2006.    REUTERS/Thierry Roge BELGIUM DALAI LAMA

नई दिल्ली। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने कहा कि भारत अहिंसा की धरती है, देश के ज्यादातर हिंदू सहिष्णु है, बिहार चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव परिणामों ने ये साबित कर दिया है कि बहुसंख्यक हिंदू आबादी शांति और सद्भाव में यकीन करती है। उन्होंने कहा कि सद्भाव की वजह से ही भारत दुनिया को धार्मिक आजादी की सीख देता रहा है। धार्मिक सहिष्णुता का मतलब केवल धर्मों की आजादी नहीं है, बल्कि लोगों का सम्मान करना भी है। दलाई लामा के बयान पर कांग्रेस नेता शकील अहमद ने सुर से सुर मिलाते हुए कहा कि भारत की धर्मनिरपेक्षता शांति और सद्भाव में ही निहित है।