दिल्ली आइएनए हाट में शुरू हुआ ऑर्गेनिक मेला

The Union Minister for Women and Child Development, Smt. Maneka Sanjay Gandhi and the Union Minister for Agriculture and Farmers Welfare, Shri Radha Mohan Singh taking a round of  the first of its kind Women of India Exhibition with  the theme ‘Women and organic Products’, in New Delhi on November 13, 2015.

नई दिल्ली। केन्द्रीय महिला और बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री राधामोहन सिंह ने आज नई दिल्ली के दिल्ली हाट ,आईएनए में अपने किस्म का पहला भारतीय महिला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी का थीम महिला और ऑर्गेनिक उत्पाद है।भारत में पहली बार 500 से अधिक महिला दस्तकार एवं उद्यमी एक साथ अपने ऑर्गेनिक उत्पादों को लेकर आयी हैं। प्रदर्शनी में जनजातीय और जातीय खाद्य पदार्थ अचार, चावल, दाल, मसाले, सब्जियां, फ्रूट, फैब्रिक, डाइज एवं ड्रेसेज, सौन्दर्य प्रसाधनों और घरेलू उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है।महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की अनूठी पहल की सराहना करते हुए श्री राधामोहन सिंह ने कहा कि महिला किसानों तक प्रत्यक्ष रूप से पहुंचने की दिशा में सराहनीय प्रयास किया गया है। कृषि मंत्री ने कहा कि पूरे देश में इस तरह के मेले को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि मंत्रालय धन उपलब्ध कराएगा।
श्रीमती मेनका गांधी ने कहा कि दिल्ली हाट आने वाले लोगों को विभिन्न किस्म के आर्गेनिक उत्पादों को खरीदने का अवसर मिलेगा। इन उत्पादों में विभिन्न किस्म के चावल, राजमा, दालें, मसाले, अन्य खाद्य समाग्रियां, शहद और दस्तकारी के सामान शामिल हैं। इस मेले में लेह से कन्याकुमारी और कोहिमा से कच्छ की महिलाएं आयी हैं और मेले से महिला किसानों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने और सीधे तौर पर लोगों को बेचने का मंच मिला है।नवदन्य, पीआर ग्रिड तथा ऑर्गेनिक फार्मिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ओएफएआई) जैसे तीन संगठनों की सक्रिय भागीदारी से यह प्रदर्शनी लगाई गई है। इन संगठनों ने ऑर्गेनिक महिला किसानों तथा लद्दाख, असम तथा ओडिशा जैसे विविध क्षेत्रों के ऑर्गेनिक उत्पादकों की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने की कोशिश की है। प्रदर्शनी में अन्य सहयोगी संगठन हैं हीमवीर, असमी इंटरनेशनल, एटीपी ग्रीन टेक, अमीरा, सोलन ह्वाइट क्यूब डेयरी फ्री आईस्क्रीम। प्रदर्शनी की एक अनूठी विशेषता भूले-बिसरे खाद्यान हैं। ऐसे खाद्यानों में ज्वार, झूंगोरा, रागी, कुट्टु, बाजरा और अमरनाथ हैं। इन खाद्यानों को पहले सभी लोग स्वास्थ्य की दृष्टि से खाते थे लेकिन काल क्रम में इनकी लोकप्रियता में कमी आ गई। प्रदर्शनी/बिक्री के लिए अन्य ऑर्गेनिक उत्पादों में अनाज, तेल, शहद, चाय, केश देखभाल सामग्री, साबुन, सौन्दर्य देखभाल सामग्री- सुगंधित उत्पाद, ऑर्गेनिक कॉटन फैब्रिक तौलिए, ऑर्गेनिक बीज तथा जैव उत्पाद शामिल हैं। प्रदर्शनी में ऑर्गेनिक उत्पादों के अलावा लोगों को घर में पकाया गया खाना और ऑर्गेनिक फूड भी उपलब्ध होगा।  प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य ऑर्गेनिक कृषि को बढ़ावा देने वाली महिलाओं तथा महिला नेतृत्व वाले समूहों को प्रोत्साहित करना है। इससे स्थानीय समुदाय की अर्थव्यवस्था को समर्थन मिलेगा, रोजगार सृजन होगा तथा किसान फले-फूलेंगे।