दिल्ली में 534 मरीज आंकड़ा 11 हजार के पार

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक के सबसे अधिक 534 मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढक़र 11 हजार के पार पहुंच गई है। साथ ही अब तक 176 लोग इस बीमारी की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं। दिल्ली स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राजधानी में कोरोना वायरस के 534 मामले सामने आए हैं, राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 11,088 हो गई है।दिल्ली में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 5,720 हैं। वहीं कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 176 पर पहुंच गया है। इसके साथ ही बुधवार को 442 मरीज ठीक भी हुए हैं। एक दिन में 534 मामले मिलना अब का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।