दिल्ली विस का मानसून सत्र कल से: होगा हंगामा

नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र कल से शुरू होगा जिसके हंगामेदार होने की संभावना है क्योंकि विपक्षी भाजपा बसों की खरीद में कथित घोटाले और शहर में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर जैसे अभियान की मांग को लेकर सरकार को घेरने की योजना बना रही है।
विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि भाजपा विधायक महिलाओं के सम्मान पर सरकार के ‘‘झूठ’’ का मुद्दा भी उठाएंगे। उन्होंने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत पर एक बैठक में वरिष्ठ महिला आईएएस अधिकारी के ‘‘अपमान’’ का आरोप लगाया।इस बीच, सत्तारूढ आप ने कुत्तों और बंदरों के आतंक, सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना और शहर में जलभराव से निजात पाने के लिए आईआईटी दिल्ली की रिपोर्ट को लागू करने के मुद्दों को लेकर भाजपा शासित नगर निगमों पर निशाना साधने की योजना बनायी है।आप प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पार्टी विधायक सत्र में सीसीटीवी कैमरा परियोजना और घर तक राशन पहुंचाने की योजना के मुद्दे उठाएंगे।दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र छह अगस्त से दस अगस्त तक आयोजित होगा।