देश का काला धन कहां है ये पीएम बताये: अखिलेश

cm new
पटना। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज बिहार चुनाव के मद्देनजर पटना में सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। यादव ने अपने भाषण में नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि मोदी सरकार ने देश में अच्छे दिन लाने का वादा किया था। वह वादा पता नहीं कहां चला गया। इतना ही नहीं देश के लिए काला धन का सवाल बहुत बड़ा है। देश का कालाधन कहां है प्रधानमंत्री बतायें। अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अभीतक अच्छे दिन तो नहीं आये हैं, बिहार में आये हैं या नहीं यह पूछने आया हूं। जदयू और राजद के साथ महागंठबंधन से अलग होने के बाद समाजवादी पार्टी की ओर से पहली बार अखिलेश यादव पटना आये हैं। श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में यादव ने जमकर भाजपा पर ही निशाना साधा, लालू या नीतीश के बारे में उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने अपने प्रदेश में बीजेपी द्वारा सरकार को बदनाम करने की साजिश करने का आरोप लगाया।
अखिलेश ने कहा कि कहीं कोई घटना हो जाती है तो भाजपा वाले इसे बढ़ा-चढ़ा कर प्रचारित करते हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत 49 विधानसभा क्षेत्रों जहां आगामी 12 अक्तूबर को मतदान होना है। इनमें से छह दलों वाले समाजवादी धर्मनिरपेक्ष गठबंधन में शामिल सपा को 17 सीटें मिली हैं। यह पूछे जाने पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद के दामाद तथा सपा सांसद तेज प्रताप सिंह के अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में क्या प्रचार करने आएंगे, रामचंद्र ने कहा कि वह जरुर आएंगे तथा पूरे प्रदेश में सपा के पक्ष में प्रचार करेंगे। राजनीति और रिश्तेदारी अपनी-अपनी जगह पर, पहले वह समाजवादी पार्टी के नेता हैं और फिर किसी के रिश्तेदार या दामाद हैं।