देश के विकास में महिलाएं निभा रहीं अहम भूमिका: सुरभि रंजन

लखनऊ। आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्षा सुरभि रंजन ने कहा कि प्रदेश एवं देश के विकास में महिलाओं की अहम भूमिका है। महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से देश एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि देश, समाज एवं परिवार के उज्जवल भविष्य के लिए महिला सशक्तिकरण बेहद आवश्यक है। महिलाओं को अपनी क्षमता को पहचान कर देश एवं प्रदेश के विकास के लिए और अधिक भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।
गुरूवार को अनुपमा फाउण्डेशन द्वारा लोहिया पार्क ओपन थियेटर में आयोजित कार्यक्रम में सुरभि रंजन अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अनुपमा फाउण्डेशन प्रत्येक वर्ष ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित कर अच्छा कार्य कर रही है। कार्यक्रम में आकांक्षा समिति की अध्यक्षा सुरभि रंजन सहित संस्कृति राज्य मंत्री अरुणा कोरी, जिलाधिकारी राजेशखर, महिला आयोग की अध्यक्षा जरीना उस्मानी, राज्य बाल संरक्षण आयोग अध्यक्षा जूही सिंह ने प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित किया। अंत में सुरभि रंजन ने कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।