देश में कम हो रही कोरोना की रफ्तार

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते सात दिनों में लगातार 50,000 से कम नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए हैं। अब तक सामने आए कुल मामले 87,73,479 के करीब है। सक्रिए मामले भी 5 लाख से नीचे आ गए हैं।
पिछले पांच हफ्तों से औसत दैनिक नए मामलों में लगातार गिरावट आई है। शनिवार को कोरोना के 44,684 नए मामले आने से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढक़र 87.73 लाख हो गई, जबकि 81,63,572 लोगों ने अब तक इस बीमारी से निजात पाई है, जिससे देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढक़र 93.04 प्रतिशत हो गई है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या और उपचाराधीन मरीजों की संख्या में अंतर में वृद्धि हो रही है। वर्तमान में यह अंतर 76,82,853 है।