देश में गुरु पर्व की धूम: सभी राजनेताओं ने दी बधाई

guru nanak jayantiनई दिल्ली। गुरु पर्व को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रेसीडेंट प्रणव मुखर्जी, वाइस प्रेसीडेंट हामिद अंसारी,पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, साप मुखिया मुलायम सिंह यादव, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सीएम अखिलेश यादव आदि ने देशवासियों को बधाई दी और कहा कि गुरु नानक देव जी के संदेश आज भी प्रासंगिक हैं। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने भी देशवासियों को गुरू पर्व की बधाई देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि गुरू नानक देव जी का करूणा और मानवता का संदेश हमारे जीवन को दिशा प्रदान करता रहेगा।
गुरू पर्व पर आज श्रद्धालुओं ने हरमिंदर साहिब के सरोवर में स्नान किया और गुरु नानक देव जी को याद किया और कड़ी सुरक्षा के बीच सैकड़ों की संख्या में सिख श्रद्धालु गुरु नानक देव की जन्मस्थली ननकाना साहिब के लिए रवाना हुए। मालूम हो कि गुरु नानक देव जी के जन्मदिवस को गुरु पर्व के तौर पर मनाया जाता है। सिखों के पहले गुरु नानक देव जी के जन्मदिवस को सिख धर्म में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। सिखों के पहले गुरु नानक देव जी का जन्म आज से करीब 500 साल पहले ननकाना साहिब में हुआ था। ननकाना साहिब लाहौर से करीब 80 किमी दक्षिण पश्चिम दिशा में है।