देश में 4 हजार रिलायंस पंप खुलेंगे

बिजनेस डेस्क। अगले पांच साल में 4100 नए पेट्रोल पम्प खोले जाएंगे. दोनों के जॉइंट वेंचर के द्वारा देश में पेट्रोल पम्प खोलने के अलावा विमानों के ईंधन सप्लाई का भी कारोबार किया जाएगा। उधर सरकार ने भी विदेशी कंपनियों को ज्यादा अवसर देने के लिए नियमों को और लचीला बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. भारत में रिलायंस के मौजूदा ईंधन खुदरा नेटवर्क और एविएशन फ्यूल कारोबार को आगे बढ़ाते हुए दोनों साझेदार उम्मीद करते हैं कि यह वेंचर देश की तेजी से बढ़ती ऊर्जा और गतिशीलता की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा। रिलायंस के पास देश भर में 1400 पेट्रोल पम्प हैं. आरआईएल देश के 30 हवाई अड्डों पर एविएशन फ्यूल उपलब्ध कराता है. इस नेटवर्क को तेजी से बढ़ाते हुए अगले पांच साल में देश भर में दोनों कंपनियां मिलकर 5,500 पेट्रोल पम्पों की स्थापना करेंगी। इस साझेदारी को लेकर दोनों कंपनियों में सहमति बन चुकी है और फाइनल समझौता इसी साल हो जाएगा. 2020 की पहली छमाही में सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।