देहरादून में दिखा सूर्य ग्रहण का नजारा

नई दिल्ली। साल का पहले सूर्य ग्रहण की आज (21 जून 2020) लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हो चुकी है। इस ग्रहण का समय ज्योतिषाचार्यों के अनुसार उत्तर भारत में 09.15 से प्रारम्भ है जो दोपहर बाद 03.04 बजे तक रहेगा। इस ग्रहण का मध्य 12.10 के आसपास रहेगा में जिसमें सूर्य एक वलय/फायर रिंग/चूड़ामणि के रूप में नजर आएगा। आज भारत में लखनऊ, पटना, जयपुर, दिल्ली, भोपाल, देहरादून और चंडीगढ़ यानी उत्तर भारत के लोग पूर्ण सूर्य ग्रहण देख पाएंगे। जिनके इलाके में बारिश या बादल हों वे लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भी सूर्य ग्रहण के नजारे का आनंद ले सकते हैं।