नड्डा के निशाने पर रहा लालू परिवार

पटना। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लालू प्रसाद के नेतृत्व वाले आरजेडी पर बिहार को पीछे ले जाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि तेल पिलावन, लाठी भजावन वाले लोगों ने पहले भी मौका मिलने पर कुछ नहीं किया और आगे भी कुछ नहीं करेंगे। बेगूसराय में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे बीजेपी अध्यक्ष ने लालू परिवार को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज कल तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि हम ये करेंगे, हम वो करेंगे….हम ऐसे करेंगे, हम वैसे करेंगे। लेकिन हमें यह देखना होगा कि जिसने पहले कुछ किया हो, वही आगे कुछ कर सकता है।
लालू प्रसाद का नाम लिए बिना नड्डा ने कहा कि जिसने पहले तेल पिलावन, लाठी भजावन किया हो, वह आगे भी लाठी ही भांजेगा। उन्होंने कहा कि इन्हीं (तेजस्वी) के पिता ने तेल पिलावन, डंडा भजावन रैली की थी और ये विकास की बात करते हैं। नड्डा ने कहा कि तेजस्वी यादव से मैं जानना चाहता हूं कि उनके माता-पिता दोनों यहां के मुख्यमंत्री रहे हैं… आज अपने पोस्टर से उनके चेहरे क्यों हटा दिए? अगर चेहरा हटाया तो बिहार की जनता से वह माफी क्यों नहीं मांग रहे हैं?