नरक चतुर्दशी आज: करें दीपदान

 

 

फीचर डेस्क। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को नरक चतुर्दशी, यम चतुर्दशी, नरका चौदस का त्योहार मनाया जाता है। छोटी दिवाली से पहले के दिन को ही नरक चतुर्दशी कहा जाता है। इस दिन यमराज की पूजा करने का विधान है। कहा जाता है कि इस दिन दीपदान करने और यमराज की पूजा करने से यमराज प्रसन्न होते हैं। यही नहीं इस घर के बाहर रात को चौमुखी दीपक जलाना चाहिए। नरक चतुदर्शी के दिन सूर्योदय से पहले स्नान करना चाहिए। खासकर इस दिन पानी में तिल डालकर यमराज को तर्पण किया जाता है। इस दिन घर के बाहर चौमुखी दिया जलाना चाहिए।

पूजा का समय: 18:00 से शाम 19:00 बजे