नाइजीरिया के योला में धमाका: 32 की मौत

china blast 30 sepनेशनल डेस्क। उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया के योला शहर में मंगलवार जबरदस्त बम धमाका हुआ है, जिसमें 32 लोगों की मौत हो गई है। फल बाजार में हुए इस विस्फोट में 80 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। रेड क्रॉस और नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (नेमा) ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक, बम धमाका शाम 8 बजे के करीब हुआ। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन धमाके के तरीके से इसके पीछे बर्बर संगठन बोको हराम के होने की आशंका जाहिर की जा रही है। बीते छह वर्षों में इस संगठन ने उत्तर पूर्वी इलाके में ऐसे और दूसरे अन्य हमले कर हजारों लोगों की हत्या की है।
्रएजेंसियां