नीतीश का एलान: हर घर को मिलेगा बिजली कनेक्शन फ्री

nitish_kumarपटना। शराब बंदी के एलान के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपनी एक और चुनावी घोषणा को अमली जामा पहनाते हुए बिजली विभाग को नवंबर 2017 तक बिहार के हर घर को मुफ्त बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री के इस आदेश के साथ ही बिजली विभाग ने विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री की सहमति मिलने बाद इस बाबत विधिवत आदेश जारी हो जाएगा। इससे पहले नीतिश कुमार राज्य में शराबबंदी की घोषणा कर चुके हैं। गौरतलब है कि चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने जनता से 7 वादे किए थे, जिनमें लोगों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन देने का वादा भी शामिल है।
शुक्रवार को एक अधिकारी ने बताया कि कनेक्शन तो फ्री होगा, लेकिन खर्च की गई बिजली के पैसे देने होंगे। सरकार को अनुमान है कि इस प्रॉजेक्ट पर 1,500 से 1,800 करोड़ रुपये खर्च होंगे। अभी बिहार के 39,073 गांवों में बिजली पहुंचाई जानी है। नवंबर 2005 में राज्य के शहरी इलाकों में औसतन पांच से छह और ग्रामीण इलाकों में औसतन दो से तीन घंटे बिजली रहती थी। लेकिन, साल 2015 में ये औसत बढ़कर क्रमश: 22 से 24 घंटे और 15 से 16 घंटे हो गए।