नीतीश सरकार: कामकाज का बंटवारा

पटना। बिहार में नवगठित नीतीश सरकार में मंत्रियों को प्रभार दे दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन विभाग है। इसके अलावा उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को वित्त विभाग, वाणिज्य कर, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, सूचना प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबंधन और नगर विकास एवं आवास विभाग रहेगा। वहीं उप मुख्यमंत्री रेणु देवी को पंचायती राज, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण और उद्योग विभाग दिया गया है। बता दें कि बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने अपनी पहली बैठक में विधानमंडल का पांच दिनों का सत्र बुलाए जाने को मंगलवार को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में आगामी 23 नवंबर से बिहार विधानमंडल का पांच दिवसीय सत्र बुलाए जाने की मंजूरी दी गयी। बिहार विधानमंडल का यह पांच दिवसीय सत्र 23 नवंबर से शुरू होगा और 27 नवंबर को समाप्त होगा। बिहार विधानमंडल के इस सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के अलावा नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी।