नेस्ले के पास्ता में भी मिला ज्यादा लेड

pastaमऊ। मैगी नूडल्स के बाद नेस्ले को उसके पास्ता को लेकर नया झटका लग सकता है। उत्तर प्रदेश सरकार की खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला में कम्पनी के पास्ता उत्पाद के नमूनों में सीसे की मात्रा स्वीकार्य सीमा से अधिक पायी गयी। मउ के खाद्य एवं औषधि प्रशासन के विशेष अधिकारी अरविंद यादव ने बताया कि गत 10 जून को नेस्ले के एक स्थानीय उत्पाद वितरक श्रीजी ट्रेडर्स के यहां से पास्ता के नमूने लिये थे, जिन्हें जांच के लिये लखनऊ स्थित राजकीय खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला में भेजा गया। अधिकारी के अनुसार रिपोर्ट में इन उत्पादों के नमूने जांच में असफल रहे।