नोएडा से गाजियाबाद के बीच इलेक्ट्रिक बसें

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। शहरवासियों को राहत देने के लिए जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा। गाजियाबाद से दिल्ली बॉर्डर रोड, नोएडा सिटी सेंटर तक इलेक्ट्रिक बसों में यात्री आवागमन कर सकेंगे । हालांकि इस प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगने में अभी समय है। शहर में 50 बसों का संचालन मई 2021 तक शुरू होने की उम्मीद है। ऐसे में शहर से रोजाना दिल्ली और नोएडा तक सफर करने वालों को सुविधा मिलेगी नगर निगम ने पूर्व में शहर में 10 रूट पर इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की तैयारी की थी लेकिन शासन से मंजूरी नहीं मिली इसके बाद रूट पर बसों का संचालन करने के लिए योजना बनाई गई। हालांकि शासन ने रूट और कम करने के निर्देश दिए हैं। रूट निर्धारण के लिए नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जल्द ही एक बैठक होनी है जिसमें परिवहन विभाग को यूपी रोडवेज के अधिकारी शामिल रहेंगे। शहर में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन जीटी रोड, एनएच 9, लिंक रोड,सीआईएसएफ रोड, हापुड रोड पर करने की तैयारी है। बस स्टॉप अभी निर्धारित नहीं किए गए हैं। जल्द ही बस स्टॉप बनाने के लिए स्थान चिन्हित किए जाएंगे। इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए विजय नगर स्थित अकबरपुर- बहरामपुर में चार्जिंग स्टेशन,वर्कशॉप, इलेक्ट्रिक बस डिपो बनाने का कार्य हो रहा है। इसके लिए नगर निगम द्वारा टेंडर जारी कर दिए गए हैं। जनवरी 2021 तक इलेक्ट्रिक बस के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारी है। इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होने के बाद वर्तमान में सडक़ों पर दौड़ रहे ऑटो की संख्या में कमी आने की उम्मीद है। इससे जनपद में जाम की समस्या से भी सवारियों को छुटकारा मिलेगा। मनोज प्रभात,अधिशासी अभियंता,विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग की मानें तो इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने के लिए नए सिरे से रूट निर्धारित होंगे। हमारा प्रयास है कि इलेक्ट्रिक बसों का लाभ शहर में रहने वाले ज्यादा से ज्यादा लोग उठा सकें । गाजियाबाद से दिल्ली बोर्डर और नोएडा सिटी सेंटर तक बसों का संचालन करने की तैयारी है ।