नोटबंदी के खिलाफ सडको पर उतरे कांग्रेसी, दिया ज्ञापन

amethiअमेठी। जनपद के गौरीगंज मुख्यालय पर आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नोटबंदी को लेकर जहां धरना प्रदर्शन किया वही जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौपा, सम्पूर्ण जनपद से आये कांग्रेसी नेताओ ने नरेन्द्र मोदी पर भ्रष्ट्राचार व पूजीपतियो को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र , मान सिंह व चंद्रकात दूबे सांसद प्रतिनिधि की अध्यक्षता मे एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमे नोटबंदी के देशव्यापी विरोध करने वाले कांग्रेसी नेता जेपी अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष दिल्ली,ने मोदी सरकार को जमकर कोशा, लोगो ने कहा कि नोटबंदी से देश की जनता कतारो मे खडी की खडी रह गयी, लोगो ने कहा कि आज भी पूरे देश की जनता अपने ही पैसो को पाने के लिये परेसान है वही लोगो ने कहा कि कई ऐसे भजपा के नेता है जिन्हें नोटबंदी होने की सूचना थी और उन्होने इसका पूरा फायदा उठाया जो जग जाहिर है पर आज तक किसी भी भाजपा नेताओ की जांच नही हुई, अपने सम्बोधन मे कांग्रेसी नेताओ,ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व प्रधानमंत्री पर गम्भीर आरोप भी लगाते हुये कहा कि मोदी अगर नोटबंदी से किसी को फायदा हुआ है तो वह उद्योगपतियो को, धरने को सफल बनाने के लिये सलोन विधानसभा के कांग्रेसी नेता चैधरी सुरेश कुमार निर्मल, शोभनाथ कोरी ,राधेश्याम धोबी विधायक, प्रदीप सिंघल,हाजी इम्तियाज,राजीव सिंह कांग्रेस प्रदेश महामंत्री,ननके सिंह प्रदेश महामंत्री कांग्रेस उत्तर प्रदेश,अनुराग सिंह जिला प्रवक्ता अनिल सिंह सहित सैकडो से ज्यादा कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।