पंचायत चुनाव में युवाओं को वर्चस्व रहा कायम

panchyat 15

रायबरेली। बीते पंचायत चुनाव में युवाओं की भागीदारी लगभग 70 प्रतिषत के करीब रही। जनपद में युवा पीढ़ी मजबूती के साथ राजनीति के मैदान में अपना कदम बढ़ा रही है। इसका श्रेय बैसवारा विकास समिति के अध्यक्ष एवं युवा नेता मुकेष सिंह को जाता है। जिस तरह जनपद में वरिश्ठ खद्दरधारियों का ग्राफ गिरता जा रहा है उससे साफ जाहिर होता है कि जनता का उनसे लगाव कितना बचा है। बरसों से जनप्रतिनिधि के रूप में काम कर रहे नेताओं की तरफ से आमजन का मोह भंग होना लाजिमी भी है क्योंकि ऐसे जनप्रतिनिधि जनता के सुख: दुख में खड़े होने की बजाय उनके शोषण का काम बखूबी करते आये हैं। साथ ही युवाओं को भी राजनीति में आगे बढऩे के लिए हतोत्साहित ही किया है। ऐसे में जनपद में एक ऐसे युवा ने नि:स्वार्थ भाव से समाजसेवा शुरू की। जिसने फिर रूकने का नाम ही नहीं लिया। धीरे-धीरे जनता उसे अपने जनप्रतिनिधि के रूप में देखने लगी। इतना ही नहीं युवा नेता एवं समाजसेवी मुकेष सिंह ने दबे कुचले युवाओं को भी उठाने का भरसक प्रयास किया और उनको बीते पंचायत चुनाव के मैदान में उतार भी दिया। मुकेष का यह प्रयोग लगभग तीन चौथाई भाग सफल भी रहा। यही कारण रहा की जनपद में युवाओं ने बीते पंचायत चुनाव में अपना वर्चस्व कायम किया।