पटना का हाल: मांगने आये थे नौकरी मिली लाठियां

पटना। शुक्रवार को दारोगा भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। छात्रों ने शुक्रवार को काला दिवस मनाने का एलान किया था। इसी क्रम में कोचिंग संस्थाएं बंद करा दी गई थीं। छात्रों का जुलूस विभिन्न क्षेत्रों से गांधी मैदान पहुंचा और प्रदर्शन करने लगा। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस लाठीचार्ज के बाद पथराव भी हुआ जिसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। लाठीचार्ज में कई छात्रों को चोट आई है। छात्रों ने गोलकपुर में पत्थरबाजी की। सडक़ पर आते-जाते लोगों पर भी पत्थर फेंके जाने की खबर है।
गौरतलब है कि 11 मार्च को राज्यभर में 708 केन्द्रों पर दारोगा भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी। प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि परीक्षा का पर्चा लीक हुआ है। परीक्षा के दौरान भी उत्तर वायरल होने की अफवाह फैली थी। हालांकि अधिकारियों ने मोबाइल पर उत्तर वायरल होने की घटना को महज़ अफवाह बताया है।