परिवहन विभाग देगा घर बैठे हाई सिक्योरिटी प्लेट

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शमा, गाजियाबाद। वाहन स्वामियों को अब हाई सिक्योरिटी प्लेट (एचएसआरपी) के लिए परिवहन विभाग के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उनको घर बैठे ही प्लेट उपलब्ध कराई जाएगी । परिवहन विभाग अभी यह सुविधा कुछ क्षेत्रों में ही शुरू करेगा । वाहन स्वामियों की परेशानी को देखते हुए व उन्हें सुविधा प्रदान करने हेतु परिवहन विभाग ने डीलरों के साथ बैठक की और उन्हे एचएसआरपी की होम डिलीवरी करने के बारे में चर्चा की। यह व्यवस्था जल्दी ही लागू की जा सकती है । उम्मीद है कि दिसंबर में लागू हो जाएगी । सर्वप्रथम इसमें राजनगर एक्सटेंशन,इंदिरापुरम, शास्त्री नगर,वसुंधरा,कवि नगर, राजनगर ऐसे क्षेत्र हैं जहां वाहनों की संख्या सबसे अधिक है । सर्वप्रथम वहां पर सुविधा शुरू होने की बात है । आरटीओ अरुण कुमार ने बताया कि वाहन स्वामियों को घर बैठे एचएसआरपी प्रदान की जाएगी । इस संबंध में उन्होंने डीलरों को निर्देश दिए हैं ।