पीएम ने लिया चेन्नई बाढ़ का हवाई जायजा: एक हजार करोड़ की मदद

modi-aerial-surveyचेन्नई। बाढ़ पीडि़तों का जायजा लेने पहुंचे पीएम मोदी सबसे पहले मुख्यमंत्री जयललिता वहां के राज्यपाल के. रोसैय्या से से मिलकर बाढ़ पीडि़तों के प्रति अपनी चिंता जाहिर की और एक हजार करोड़ रुपये की राशि केन्द्र को तत्काल तमिलनाडु सरकार को जारी करने के निर्देश दिए।हालांकि, इससे पहले केन्द्र केन्द्र सरकार की तरफ से तमिलनाडु सरकार को बाढ़ पीडि़तों की सहयता के लिए 940 करोड़ रुपये दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद पीएम मोदी ने चेन्नई, कांचीपुरम और तिरूवल्लुर जिले का हवाई दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लिया । दूसरी तरफ, बाढ़ से बचाए गए लोगों को चेन्नई से भारतीय वायुसेना के एयरक्राफ्ट सी-17 के जरिए हैदराबाद के बेगम एयरपोर्ट लाया गया है। आपदा और राहत कार्य में जुटी सेना जोर-शोर से लोगों के बाढ़ की मुश्किल घड़ी से बचाने में लगी हुई है। तमिलनाडु में बारिश की विनाशलीला में अब तक 269 लोगों की मौत हो गई है। गौरलतब है कि चेन्नई में बारिश ने पिछले सौ साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और इससे सैकड़ों करोड़ रुपये के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। चेन्नई समेत दूसरे जिलों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। चेन्नई रेलवे स्टेशन पूरी तरह से ठप है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि तमिलनाडु में अब तक 330 मिमी बारिश हुई है। बारिश की वजह से 40 फीसद से ज्यादा फोन कनेक्शन काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों को सुचारू ढंग से चलाने में मुश्किलें आ रही हैं।