पीएम मोदी का ट्वीट: डा.अंबेडकर के बिना संविधान की बात अधूरी

modiambedkarनई दिल्ली। कंस्टीट्यूशन डे (संविधान दिवस) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए ट्वीट किया है कि उन्हें याद किए बिना संविधान की बात नहीं की जा सकती है। उन्होंने लिखा कि भारतीय संविधान डॉक्टर अंबेडकर के बिना अधूरा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है आज का दिन उन सभी को समर्पित है जिन्होंने इसके लिए दिन और रात एक कर संविधान बनाने के लिए काम किया। उन्हें इस पर गर्व है। सविंधान दिवस पर उन्होंने सभी देशवासियों को मुबारकबाद दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि इस मौके पर हम सभी को अपने संविधान की मर्यादा और उसके विचारों का सम्मान करना चाहिए। इसके अलावा हम सभी की यह जिम्मेदारी है कि हम अपने देश को इस तरह का बनाएं कि इसको बनाने वालों को इस पर गर्व हो सके। संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर संसद भवन समेत अन्य सरकारी इमारतों को रोशन किया गया।
गौरतलब है कि 26 नवंबर 1949 को देश में पहली बार संविधान को लागू किया गया था। लेकिन आधिकारिक तौर पर पूरी तरह से इसको 26 जनवरी 1950 में इसको लागू किया गया। पीएम मोदी ने अब हर वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा भी की है।