पीएम मोदी 30 मार्च से तीन देशों की यात्रा पर

The Prime Minister, Shri Narendra Modi departing from New Delhi for his visit to Russia, on December 23, 2015.

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मार्च से शुरू होने वाली अपनी तीन देशों की यात्रा के तहत सऊदी अरब जाएंगे. इस दौरान वह परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में शिरकत करने के लिए अमेरिका भी जाएंगे. इस कार्यक्रम में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी हिस्सा लेंगे.
मोदी की यात्रा 30 मार्च को शुरू होगी. वह भारत-ईयू शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बेल्जियम जाएंगे। 31 मार्च को वह वॉशिंगटन में एनएसएस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वह द्विपक्षीय वार्ता के लिए 2 अप्रैल को दो दिन की यात्रा पर सउदी अरब जाएंगे. वहां, वह सउदी नेताओं से क्षेत्रीय और व्यापार एवं उर्जा सहित द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे क्षेत्र के मौजूदा हालात और सउदी अरब एवं ईरान के बीच तनावपूर्ण संबंधों को देखते हुए मोदी की इस यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है .
सउदी अरब, भारत को सबसे ज्यादा कच्चा तेल आपूर्ति करता है. भारत की जरूरत के कच्चे तेल का तकरीबन 20 फीसद सउदी अरब से आता है. वह भारत का चौथा बड़ा व्यापार साझीदार है. सउदी अरब में बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय रहते हैं.