पुलिसिया उत्पीडऩ से त्रस्त एलपीजी वितरक: लामबंदी की तैयारी

लखनऊ। राजधानी में पुलिसिया कार्रवाई से त्रस्त एलपीजी वितरकों ने लामबंद होना शुरू कर दिया है। वितरकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जबतक पुलिस का दखल खत्म नहीं होगा तब तक एलपीजी वितरण सुचारू रूप से नहीं चल सकता है। वितरकों की मांग है कि पुलिस के भय के कारण हॉकर काम पर ही नहीं आ रहे हैं।
मालूम हो कि कुछ दिन गोमती नगर के विभूति खंड की पुलिस ने एक गैस एजेंसी के हॉकरों को पकड़ा था और गैस चोरी के धंधे का भंडाफोड़ किया था। इस तरह की कार्रवाई अभी तक केवल आपूर्ति विभाग या फिर तेल कंपनियों के अधिकारी ही करते थे। मगर पुलिस द्वारा की गयी इस कार्रवाई और हॉकरों की पिटाई के बाद से मामला काफी गर्म हो गया है। राजधानी की लगभग 100 एजेंसियों ने गुरूवार को तालाबंदी भी की थी और अचानक रात में तालाबंदी वापस लेने का निर्णय यूनियन द्वारा ले लिया गया। राजधानी के वितरकों ने इसका विरोध किया तो यूपी एलपीजी संघ के अध्यक्ष डीपी सिंह ने अपना इस्तीफा सौंप दिया। वितरकों ने अब अपनी लड़ाई खुद लडऩे का मन बना लिया है। यूनियन से नाराज वितरक एक अलग संगठन बनाने के साथ पुलिस के अत्याचार के खिलाफ लामबंद होने की तैयारी में लग गये हैं।