प्रधानी के चुनाव में यूपी को मिलेगा केन्द्रीय बल

panchayat chunav 1

लखनऊ (विसं.)। जिला पंचायत के चुनाव के दौरान विभिन्न कारणों से मरने वाले होमगार्डों को सरकार की नई घोषणा के अनुरूप दस-दस लाख रूपए की सहायता देने के लिए प्रस्ताव शीघ्र निर्वाचन आयोग को भेजने के निर्देश होमगार्ड निदेशालय और संबन्धित जिलों के जिलाधिकारियों को दिए गए है। इसके अलावा प्रधानी के चुनाव में केन्द्रीय बलों के मिलने की उम्मीद को देखते हुए उनकी 40 जिलों में तैनाती का खाका भी तैयार किया गया है।
ग्राम प्रधानों के चुनाव को लेकर गुरूवार को सुरक्षा संबन्धी बैठक में यह निर्देश दिए गए। राज्य के आईजी कानून व्यवस्था ए.सतीश गणेश ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि राज्य के 27 जिलों में चुनाव के लिए लगभब 21 हजार पुलिस बलों को भेजा जाएगा। पिछले चुनाव में भी 20 हजार पुलिस बलों को अन्य जिलों में भेजा गया था। उन्होंने बताया कि इन जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए है कि बाहर से आने वाले पुलिस बलों के लिए रहने, पीने के पानी आदि की समुचित व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने बताया कि इस बार प्रधानी के चुनाव के लिए केन्द्र से 40 कंपनी केन्द्रीय सुरक्षा बल मिलने की उम्मीद है। इसमें 22 कंपनी सीआरपीएफ की भी हो सकती है। इन कंपनियों को हर जिले में एक कंपनी के हिसाब से 40 जिलों में भेजने का खाका तैयार किया गया है। अधिकारिक रूप में केन्द्रीय बलों की सूचना आने पर किस जिले में कितनी फोर्स भेजनी है इस बारे में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले चुनाव में एक जिले द्वारा बाहर के पुलिस बलों को रिजर्व पुलिस लाइन में ही रखे जाने को भी शासन ने गंभीरता से लिया है। इस बार दण्ड स्वरूप उस जिले का पुलिस बल आवंटन कम कर दिया गया है।