प्रधान बोले: 2018 तक सभी को मिलेगी एलपीजी

gas cyenनयी दिल्ली। मोदी सरकार ने वर्ष 2016 को एलपीजी उपभोक्ताओं का वर्ष घोषित किया। इसके साथ ही सरकार ने 2018 के अंत तक देश में सभी परिवारों को रसोई गैस (एलपीजी) उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। सरकार का इरादा ऑनलाइन बिल भुगतान सुविधा शुरू करने और पारदर्शी गैस सिलेंडर पेश करने का भी है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 2016 का साल एलपीजी उपभोक्ताओं का वर्ष होगा। हम देशभर में कुकिंग गैस तक पहुंच और उपलब्धता बढ़ाने का प्रयास करेंगे। हमने आगामी तीन कैलेंडर सालों 2016, 2017 और 2018 तक समूची आबादी को एलपीजी उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना बनाई है।