प्रिंसीपल का कारनामा: अटल को दी श्रद्धांजलि, कर दी स्कूल में छुट्टी

atal vihari
नई दिल्ली। ओडिशा के एक स्कूल ने छुट्टी करने के लिए कुछ ऐसा कर दिया जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। जी हां स्कूल ने पूर्व प्रधानमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहार वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके सम्मान में एक दिन के लिए छुट्टी की घोषणा कर दी। ओडिशा के बालासोर जिले में स्थित एक प्राइमरी स्कूल के प्राचार्य कमलकांत दास को शुक्रवार की सुबह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी के निधन की खबर मिली।
उन्होंने खबर की सत्यता की पुष्टि किए बिना ही फौरन अटल बिहार वाजपेयी की याद में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया और स्कूल में छुट्टी कर दी। आपको बताते चलें कि अटल जी कुछ सालों से बीमार चल रहे हैं और सार्वजनिक कार्यक्रमों में बहुत कम नजर आते हैं। इससे पहले भी उनके निधन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। आपको बता दें कि अटल जी पूरी तरह स्वस्थ हैं और जीवित हैं। मामला सामने आने के बाद स्थानीय नागरिकों ने जिला कलेक्टर के पास इसकी शिकायत की। जिला कलेक्टर ने बताया कि स्कूल प्राचार्य दास को निलंबित कर दिया गया है और जरूरत हुई तो उसके खिलाफ आपराधिक मामला भी चलाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ऐसा ही पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइलमैन एपीजे अब्दुल कलाम के साथ हुआ था। झारखंड के एक स्कूल में कलाम साहब को श्रंद्धाजली दी गई थी जिसके दो या तीन दिन बाद ही कलाम साहब की मौत हो गई थी।