फणनवीस की सलाह: धमकी न दें ठाकरे

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा विपक्ष को बदले की राजनीति से दूर रहने की चेतावनी देने के बाद, पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को धमकी न देने की सलाह दी है। फडणवीस ने कहा कि इन सबके बजाय सरकार शासन पर ध्यान दे कि राज्य में कोविद-19 को कैसे हराया जाए। उन्होंने कहा कि यह भगवान की कृपा है कि कोरोना की दूसरी लहर अभी तक महाराष्ट्र में नहीं पहुंची है।
फडणवीस ने अमृता फडणवीस और शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी के बीच हालिया ट्विटर लड़ाई का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, हमने कभी व्यक्तिगत हमले नहीं किए। अगर हम व्यक्तिगत हमलों के बारे में बात कर रहे हैं, तो शिवसेना के नेताओं ने मेरी पत्नी पर हमला किया है, लेकिन मैंने इस पर कभी कोई बवाल नहीं किया है।