बजट में मिल सकती होम लोन में 2 लाख की छूट

home loanनई दिल्ली। मोदी सरकार के अगले बजट से लोगों को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। हालांकि, संकेत ऐसे मिल चुके हैं कि इस बार का बजट ज्यादा लोकलुभावन नहीं होगा। लेकिन, एक राहत जो इस बजट में मिल सकती है, वह है होम लोन पर इनकम टैक्स छूट में एक लाख रुपए तक की बढ़ोतरी। यानी होम लोन पर इनकम टैक्स छूट सीमा को बढ़ाया जा सकता है। इसमें मेट्रो शहरों में रहने वाले लोगों को ज्यादा छूट मिल सकती है, जबकि बाकी शहरों में रहने वाले को कम। मेट्रो निवासियों को फायदा. वित्त मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, अभी होम लोन पर 2 लाख रुपए तक ब्याज चुकाने पर उतनी रकम को इनकम के दायरे से बाहर माना जाता है।