बदले-बदले से सरकार: फिर से नीतीशे कुमार

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में 125 सीटों पर जीत दर्ज करने के साथ ही आज नीतीश कुमार ने सातवीं बार बिहार में मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। उनके अलावा 14 और विधायकों और एमएलसी ने मंत्री पद की शपथ ली है। नीतीश कुमार की कैबिनेट पूरी तरह से एक अलग रंग में दिख रही है। काफी चेहरे बदले हुए हैं।
बिहार में एनडीए सरकार की शुरुआती दौर से ही नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले सुशील मोदी की जगह तारकिशोर प्रसाद सिंह और रेणु देवी को बीजेपी ने उपमुख्यमंत्री बनाया है। बीजेपी कोटे से मंत्री बनने वाले सात चेहरे में मंगल पांडेय को छोडक़र सभी पहली बार बिहार कैबिनेट में शामिल हुए हैं।