बयान पर बवाल: रंजन की सिब्बल को दो टूक

नई दिल्ली। वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के आत्मविश्लेषण वाले बयान पर पलटवार करते हुए लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने उन्हें नई पार्टी बना लेने या दल बदल लेने को कह दिया है। अधीर रंजन चौधरी ने दो टूक कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री को यदि लगता है कांग्रेस सही पार्टी नहीं है तो वह नई पार्टी बना लें या फिर किसी और पार्टी में जाने के लिए आजाद हैं।
चौधरी ने कहा,वह (सिब्बल) एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता हैं और उनकी पार्टी के बड़े नेताओं तक पहुंच है। सार्वजनिक रूप से इस तरह की शर्मनाक टिप्पणी करने की बजाय वह उनके साथ इन मुद्दों को उठा सकते हैं। यदि उन्हें लगता है कि कांग्रेस सही जगह नहीं है तो वह नई पार्टी बना सकते हैं या नई पार्टी को ज्वाइन करने को स्वतंत्र हैं। चौधरी ने कहा, यदि वह बिहार और मध्य प्रदेश गए होते तो वह साबित कर सकते थे कि उनका कहना ठीक है और उन्होंने कांग्रेस को मजबूत किया। बिना कुछ किए बोलने के मतलब आत्मविश्लेषण नहीं होता है। कांग्रेस में चौधरी अभी अकेले नहीं हैं, जिन्होंने सिब्बल पर निशाना साधा है। उनसे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सिब्बल पर पलटवार किया था। गहलोत ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री को पार्टी के आंतरिक मुद्दों पर मीडिया में नहीं बोलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि इससे देशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं को दुख पहुंचा है।