बाघेला बने भविष्यवक्ता, बोले बनेगी बीजेपी की सरकार

गांधीनगर। पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि कांग्रेस जानबूझकर बीजेपी से हार रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी को राज्य विधानसभा चुनावों में बहुमत मिलेगा। इस साल कांग्रेस छोडऩे वाले वाघेला का मानना है कि मुख्य विपक्षी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने विधानसभा चुनाव हारने के लिए बीजेपी से सुपारी ली है और घोषणा की कि सत्तारूढ़ बीजेपी राज्य विधानसभा चुनावों में स्पष्ट बहुमत हासिल करेगी। 6 बार के सांसद वाघेला ने चुनाव से कुछ महीने पहले अपना संगठन जन विकल्प मोर्चा बनाने के लिए कांग्रेस छोड़ी थी। उन्होंने यह भी दावा किया कि पाटीदार नेता हार्दिक पटेल इस चुनाव के बाद इतिहास बन जाएंगे। वाघेला अलग-अलग समय में राज्य में कांग्रेस और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने इंटरव्यू में कहा, उनके जैसे लोग सिर्फ अपने हितों की पूर्ति करते हैं। आप देखेंगे कि एक बार चुनाव समाप्त हो जाने के बाद वह इतिहास बन जाएंगे। 3 दशक से अधिक समय से प्रदेश की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने वाले 77 वर्षीय वाघेला ने कहा कि अगर कांग्रेस ने पहले से इसकी तैयारी शुरू कर दी होती तो वह चुनाव जीत सकती थी। उन्होंने कहा, बीजेपी का गुजरात में मजबूत संगठन है और पार्टी कार्यकर्ताओं का बड़ा आधार है। अगर आपको उन्हें चुनौती देनी है तो आपको चुनाव से कम से कम 6 महीने पहले जमीनी काम शुरू करने की आवश्यकता है।