बिहार क्रिकेट संघ को बीसीसीआई देगी मान्यता

bcci

खेल डेस्क। बिहार क्रिकेट के लिए आने वाला साल खुशियों भरा रह सकता है। बिहार क्रिकट संघ को बीसीसीआई नये साल में मान्यता पर विचार कर सकती है और इसके लिए पहल भी की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक बिहार क्रिकेट संघ को 9 जनवरी को पूर्ण मान्यता मिल सकती है। नौ जनवरी को बीसीसीआई, बिहार क्रिकेट संघ और बिहार सरकार के बीच बैठक होनी है। बैठक में बीसीसीआई से बिहार क्रिकेट को पूर्ण मान्यता देने की मांग रखी जाएगी। कला संस्कृति और युवा कार्य मंत्री शिवचंद्र राम के कार्यालय में हुई बैठक के बाद इसकी जानकारी दी गयी। मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा बिहार में क्रिकेट के बहाल के लिए वो किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, इसके लिए बिहार क्रिकेट संघ के वर्तमान अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी और सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह से बात भी की है और उन्हें 9 जनवरी को पटना में होने वाली बैठक में मौजूद रहने को कहा गया है। मंत्री शिवचंद्र ने कहा, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव आदित्य वर्मा से भी इस बारे में चर्चा करेंगे और बिहार में क्रिकेट की बहाली को सुनिश्चित करेंगे।