बिहार में अगले साल से नहीं मिलेगी मदिरा

wine

पटना। उत्पाद एवं मद्यनिषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने कहा कि अगले वर्ष से राज्य में पूर्ण शराबबंदी होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराब पर प्रतिबंध लगाने को कटिबद्ध हैं। मंत्री ने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में जनता के दरबार के दौरान ये बातें कही। उन्होंने कहा कि बिहार में चरणबद्घ तरीके से शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगेगा। सबसे पहले देसी और मसालेदार शराब की बिक्री पर इसी वर्ष 1 अप्रैल से रोक होगी। इसके बाद इसकी गहन समीक्षा की जाएगी और दूसरे चरण में विदेशी शराब की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से राज्य में देसी-विदेशी मदिरा पर बैन लगा दिया जायेगा।