बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी 125 करोड़ की मालकिन

नई दिल्ली। बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी 125 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति की मालकिन हैं। यही नहीं उनके पति धर्मेंद्र देओल की सम्पत्ति को मिलाकर यह आंकड़ा 250 करोड़ से ज्यादा का पहुंचता है। जबकि 2014 के चुनाव में हेमामालिनी और धर्मेंद्र की सम्पत्ति 178 करोड़ रुपये थी।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के अंतर्गत सोमवार को मथुरा कलेक्ट्रेट में सांसद पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी हेमामालिनी ने नामांकन के साथ सम्पत्ति आदि के शपथ-पत्र जमा किए। शपथपत्र के मुताबिक हेमामालिनी के बैंक खाते में जमा, नकदी और जेवर 13 करोड़ 22 लाख 96 हजार 945 रुपये के हैं। जबकि पति धर्मेंद्र के पास 12 करोड़ 62 लाख 15 हजार 911 रुपये हैं। हेमामालिनी के गैरकृषि भूमि और आवासीय भवन स्वयं के 7 करोड़ 04 लाख 15 हजार 895 रुपये के और पति धर्मेद्र के 1 करोड़ 59 लाख 80 हजार 288 रुपये के हैं।