बीजेपी के फ्री वैक्सीन वादा पर घमासान

पटना। बिहार विस चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में महज कुछ दिन ही शेष हैं। इस वजह से चुनावी मैदान में उतर रहीं सभी पार्टियां एक-एक कर चुनावी घोषणापत्र जारी कर रही हैं। बीजेपी ने गुरुवार को बिहार के लिए जारी किए घोषणापत्र में एक ऐसा वादा कर दिया है, जिसपर घमासान शुरू हो गया। कांग्रेस, आरजेडी से लेकर विभिन्न दल बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। यह चुनावी वादा कोरोना वैक्सीन को लेकर है। बीजेपी ने वादा किया है कि यदि बिहार में एनडीए की सरकार बनती है तो वह राज्य की जनता को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराएगी। बीजेपी का वादा करने के तुरंत बाद ही विवाद शुरू हो गया। आरजेडी के अलावा, राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोला है।बिहार में सरकार बनने पर राज्य की जनता को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन दिए जाने के ऐलान के बाद मचे बवाल पर बीजेपी को सफाई पेश करनी पड़ी है। बिहार बीजेपी इंचार्ज भूपेंद्र यादव ने कहा है कि यह बिहार इलेक्शन का मेनिफेस्टो है। केंद्र सरकार कम से कम कीमत पर वैक्सीन उपलब्ध कराएगी। हमने वादा किया है कि हमारी बिहार सरकार मुफ्त में इसे उपलब्ध कराएगी। भूपेंद्र यादव ने कहा, पब्लिक हेल्थ के मुद्दे पर राजनैतिक दलों को संवेदनशील होना चाहिए। हम अपने वादे को पूरा करेंगे।