बेटी गोद लेने की प्रक्रिया: योगी सरकार की मुहिम ला रही रंग

लखनऊ। यूपी में निराश्रित बालक-बालिकाओं को योगी सरकार आश्रय के साथ उनको परिवार की सुख की छाया मिल सके इसके लिए गोद लेने की प्रक्रिया पर जोर दे रही है। योगी सरकार मुहिम तहत विदेशी दंपति बालगृहों में आश्रित बेटियों को गोद लेने के लिए आगे आ रहे हैं।
मिशन शक्ति के दूसरे चरण में एक ओर जहां महिला अधिकारों के साथ बाल अधिकार, कन्या भ्रूण हत्या, यौन अपराधों की रोकथाम के प्रति जागरूकता अभियान प्रदेशभर में चलाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अभिभावकों द्वारा तिरस्कृत बेटियों को विदेशी दंपति का प्यार और सहारा दिलवाकर यूपी सरकार ने नजीर पेश की है। बेल्जियम, स्पेन, इटली, कनाडा, फ्रांस, इटली, माल्टा और अन्य देशों से कई निसंतान दंपतियों ने यूपी के कई राजकीय बालगृहों से इन तिरस्कृत बच्चों को अपनाया है। यूपी में राजकीय बालगृहों से पिछले दो सालों में 456 संवासियों को देश व विदेश के निसंतान दंपतियों ने गोद लिया है। राज्य दत्तक संसाधन अभिकरण के कार्यक्रम प्रबंधक गौरव कुमार ने बताया कि जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक 290 बच्चों को गोद लिया गया है जिसमें देश में 223 बच्चों में 136 बेटियां और 87 बेटे हैं वहीं विदेशों में 67 बच्चों में 45 बेटियां और 22 बेटे निसंतान दंपति द्वारा गोद लिए गए हैं। जनवरी 2020 से 22 नवंबर 2020 तक देश में गोद लिए जाने वाले 131 बच्चों में 88 बेटियां और 43 बेटे हैं वहीं विदशी दंपति द्वारा गोद लिए जाने वाले 35 बच्चों में 22 बेटियां और 13 बेटे शामिल हैं। महिला एवं बाल कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पुनीत मिश्रा ने बताया कि बेटों की अपेक्षा निसंतान दंपति बेटियों को अधिक गोद ले रहे हैं।