बैंकों को उनका पैसा लौटा दें विजय माल्या-अरुण जेटली

arun jetliनई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि ऐसे लोग सम्मान के साथ बैंकों को उनका पैसा लौटा दें नहीं तो बैंकों और जांच ऐजेंसियों की तरफ से की जाने वाली आक्रामक कार्रवाई के लिए तैयार रहें।उन्होंने आगे कहा कि बैकों के पास विजय माल्या की दूसरी कंपनियों से पैसा वसूल करने का भी विकल्प है जिनकी कीमत 9 हजार करोड़ से कहीं ज्यादा है।

बैंक का पैसा ना चुकाने और जानबूझकर खुद को दिवालिया घोषित करने वाले विजय माल्या जैसे कारोबारियों को चेतावनी देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि वो किसी एक व्यक्ति का नाम नहीं लेना चाहते मगर उन्हें लगता है कि विजय माल्या और उनके जैसे एक बड़े वर्ग की जिम्मेदारी है कि वो सम्मान के साथ बैंक का पैसा वापस कर दें।

आपको बता दें कि शराब कारोबारी और किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या के उपर बैकों का करीब 9 हजार करोड़ रूपये का बकाया है और वो 2 मार्च को  लंदन चले गए हैं।