बोला ड्रैगन: अंजाम भुगतना पड़ेगा

डेस्क। ताइवानी राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन की जीत को लेकर अमेरिका के बधाई संदेश पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने ताइवान के राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन को शुभकामना देकर ताइवान-चीन संबंधों और चीन-अमेरिका संबंधों को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। इससे क्षेत्र की शांति को भी गंभीर खतरा पैदा हो गया है।चीनी विदेश मंत्रालय ने अमेरिका को खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि हमारा देश इसके खिलाफ गंभीर कदम उठाएगा और अमेरिका को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। बता दें कि चीन और अमेरिका में कोरोना वायरस को लेकर पहले से ही तनाव चरम पर है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार वैश्विक महामारी को लेकर चीन पर निशाना साध चुके हैं।