बोले दीपक: घोषणा पत्र भूल गयी सरकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक उपरांत बयान जारी करते हुए कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह ने कहा कि सरकार अपने घोषणापत्र ही भूल गई है।
सरकार को चाहिए उनके किए गए वायदों योजनाओं किसानों, बेरोजगारों और गढ्ढे में तब्दील सडक़ों के लिए बजट में याद करें। भाजपा सरकार ने किसानों की आय दुगिना करने की बात की थी किसानों की आय घट गई महिला सुरक्षा की बात की थी महिलाएं देश मे सबसे असुरक्षित उप्र में हैं। गड्ढा मुक्ति की बात किसी प्रदेश की सडक़ें गड्ढा युक्त हो गईं और गड्डा मुक्ति के नाम पर भारी भ्रष्टाचार हुआ, बेरोजगारी बढ़ गयी, विकास दर घट गई।
मुख्यमंत्री जी ने साल में 90 दिन सदन चलाने की बात की थी। लेकिन लगता है पूरा कार्यकाल बीत जाने के बाद भी 90 दिन पता नहीं चला पाएंगे। इस बजट सत्र में सरकार से उम्मीद होगी प्रदेश के हितों की जो अभी तक अनदेखी की गई है। सरकार उसका ख्याल रखें। अन्यथा सरकार को। सदन में जवाब दे होना पड़ेगा और कांग्रेस के। प्रश्नों का जवाब देना पड़ेगा।