बोले नीतीश: जिसने भी खाया बचेगा नहीं

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भागलपुर में हुए सृजन घोटाले में एक रुपया भी जिसने खाया है, वह बचेगा नहीं। दोषी को पाताल से भी खोज निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि जितना जल्दी इस मामले को सीबीआई अपने अधीन लेगी, अच्छा रहेगा।
सोमवार को विधानसभा के अपने कक्ष में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मामूली घटना नहीं है। यह जघन्य अपराध की श्रेणी में आएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह का फर्जीवाड़ा आगे नहीं हो सके, इसके लिए देश के स्तर पर एक सिस्टम भी विकसित होना चाहिए। कोई रास्ता निकलना चाहिए,जिससे इस तरह के फर्जीवाड़े को रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रसाशन का चेक बाउंस नहीं होता तो पता नहीं यह फर्जीवाड़ा कब तक चलता रहता। उन्होंने कहा कि गंभीरतापूर्वक निरंतर इसकी जांच उच्च स्तर पर चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का पैसा है, इसकी वसूली भी स्वभाविक रूप से की जाएगी। अभी जांच चल रही है। कौन-कौन इसमें शामिल हैं और कहां-कहां पैसा गया है, इसकी तह तक सरकार जाएगी।