बोले मोदी: हर कसौटी पर पास वैक्सीन ही मिलेगी

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक में कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौतों और रिकवरी के मामले में भारत दूसरे देशों के मुकाबले बेहतर स्थिति में हैं। पीएम मोदी ने इसके लिए साझा प्रयास को श्रेय दिया। पीएम मोदी ने इस दौरान कोरोना वैक्सीन को लेकर भी कई अहम बातें कहीं। उन्होंने कहा कि भारत जो भी वैक्सीन अपने नागरिकों को देगा वह वैज्ञानिकों की हर कसौटी पर खड़ा उतरेगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना से जुड़े कई सवालों के जवाब अभी पता नहीं हैं।
पीएम मोदी ने कहा, ”हमें संक्रमण रोकने के लिए और प्रयास बढ़ाने की जरूरत है। संक्रमण दर को 5 पर्सेंट से कम लाना होगा। हम राज्य के स्केल पर चर्चा करने के बजाय लोकल लेवल पर ध्यान देना होगा। आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ानी होगी। घरों में क्वारंटाइन मरीजों की देखभाल बढ़ानी होगी। कम्युनिटी हेल्थ सेंटर्स को बेहतर बनाना होगा। हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि मृत्यु दर को 1 पर्सेंट से भी नीचे लाएं। एक भी मौत हुई तो क्यों हुई? जागरूकता अभियानों में कोई कमी ना आए।”